उत्तर प्रदेश : हापुड़ में गांव के बीचों बीच खुल रहे शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जिले में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में गांव के बीचों बीच...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) जिले में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में गांव के बीचों बीच खुल रहे शराब के ठेके का मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध कर प्रदर्शन किया। विरोध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार को ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीचों बीच एक शराब का ठेका खुल रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ठेके के पास ही स्कूल और कुछ ही दूरी पर मंदिर और मंडप है। उन्होंने बताया कि ठेका खुलने से वहां शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहेगी, जिससे महिलाओं और गांव की बच्चियों को वहां से निकलने में काफी असहजता महसूस होगी।
पुलिस समझाने में जुटी
ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी कीमत पर शराब का ठेका बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि विरोध की सूचना पर तत्काल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। अभी फिलहाल उनको समझाने का प्रयास जारी है।