बारिश से लोगों को मिली राहत, सड़क पर लगा जाम
बारिश से लोगों को मिली राहत, सड़क पर लगा जाम

अमर सैनी
नोएडा। नोएडा में हुई तेज बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। मौसम न सिर्फ सुहाना हुआ है, बल्कि तापमान भी गिरकर 29 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने पहले ही नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी की थी। अगले 48 घंटे उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं।
नोएडा में मौसम हुआ सुहाना मौसम विभाग ने बुधवार को नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया था। बुधवार सुबह गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। लेकिन दोपहर होते-होते पूरा इलाका काले बादलों से घिर गया और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। हालांकि लोगों को उमस से काफी राहत मिली है। गुरुवार को भी ऐसी ही बारिश होने की उम्मीद है।
इन शहरों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 अगस्त से 11 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
बारिश के बाद नोएडा में लगा जाम
नोएडा में हुई तेज बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया है, वहीं लोग शाम को घर जाने को लेकर भी परेशान हैं। दरअसल, पिछले दिनों हुई कुछ घंटों की बारिश से नोएडा में भारी जलभराव हो गया था। इसके बाद शहर में लंबा जाम लग गया। रात 8 बजे ऑफिस से घर के लिए निकले लोग रात 11 बजे पहुंच पाए। अब लोगों को चिंता सता रही है कि कहीं उन्हें आज भी पूरा समय जाम में फंसकर न गुजारना पड़े।