राज्य

उत्तरकाशी प्रेस क्लब के राजेश अध्यक्ष और अजय कुमार बने महासचिव

उत्तरकाशी प्रेस क्लब के राजेश अध्यक्ष और अजय कुमार बने महासचिव

-प्रेस क्लब उत्तरकाशी की नई कार्यकारिणी गठित

तिलक रमोला

रमोला न्यूज, नौगांव :7 जनवरी
उत्तरकाशी प्रेस क्लब का कार्यकाल पूरा होने पर पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए मंगलवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला सभागार में आयोजित प्रेस क्लब की आम बैठक में सर्वसहमति से राजेश रतूड़ी को अध्यक्ष तथा अजय कुमार को महासचिव चुना गया। जबकि चंद्र प्रकाश बहुगुणा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंवर साब सिंह कलूड़ा की माता के निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

मंगलवार को आयोजित प्रेस क्लब की आम बैठक में कार्यकारिणी विस्तार के दौरान गंभीरपाल परमार, विपिन नेगी, चैन सिंह असवाल, मुकेश जगमोहन को उपाध्यक्ष बनाया गया। लेखा व्यवस्थापक आशीष मिश्रा, सह सचिव शंकर सिंह गुसांई, सूर्य प्रकाश नौटियाल, मीडिया प्रभारी पृथ्वीदत्त नैथानी, प्रचार सचिव कृष्णा राणा को चुना गया, जबकि सदस्य के रूप में विनीत कंसवाल, महावीर राणा, दीपक नौटियाल, सुभाष रावत, विनोद रतूड़ी, नरेश रावत आदि सदस्य बनाए गए। संरक्षक मंडल में सुरेंद्र भट्ट, कुशला प्रसाद रतूड़ी, संतोष शाह, गिरीश गैरोला आदि शामिल रहे। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र गोदियाल, बलबीर परमार, प्रकाश रांगड़, राजीव नौटियाल, डीपी उनियाल, यशपाल बिष्ट आदि थे।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button