नई दिल्ली, 29 अक्तूबर: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉ. आरएमएल अस्पताल के कर्मियों ने सोमवार को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।
इस वर्ष देशभर के सरकारी संस्थानों में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक “राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति” थीम के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला और सतर्कता अधिकारी डॉ. विजय कुमार के साथ विभिन्न विभागाध्यक्षों, संकायों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी कर्मचारियों, प्रशासनिक कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों ने ईमानदारी की शपथ ली। इस अवसर पर उन्हें पारदर्शिता, जवाबदेही और अखंडता की आवश्यकता के बारे में भी जागरूक किया गया।