
Suraj Kund Mela 2025: गोवा पवेलियन में संस्कृति और क्राफ्ट का शानदार प्रदर्शन, मेला दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
रिपोर्ट: संदीप चौहान
सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में इस बार गोवा पवेलियन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, जहां गोवा की संस्कृति, हस्तशिल्प और वेस्ट मटेरियल से बनाए गए क्राफ्ट्स का अद्भुत प्रदर्शन किया जा रहा है। यह पवेलियन गोवा टूरिज्म द्वारा आयोजित किया गया है और यहां गोवा के लगभग 15 क्राफ्टमैन और 15 सांस्कृतिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
गोवा पवेलियन में प्रस्तुत किए गए क्राफ्ट्स में मुख्य रूप से वेस्ट मटेरियल से बनाए गए वस्त्र और सजावटी सामान हैं, जिन्हें लोग आमतौर पर फेंक देते हैं, जैसे ताड़ के पत्तों से बनाए गए फूल और फ्लावर पॉट। इसके साथ ही यहां नारियल के खोल से बने वस्त्र जैसे कप, गिलास, मोमबत्ती स्टैंड, फ्लावर पॉट और पेपर वेट भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन वस्तुओं को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना बनाया गया है, जबकि प्लास्टिक के समान से पर्यावरण को नुकसान होता है।
गोवा टूरिज्म के जानकारी अधिकारी ने बताया कि उनके साथ करीब 30 क्राफ्ट पर्सन और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकार इस बार मेले में भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 28 तारीख को गोवा में कार्निवाल का आयोजन होने जा रहा है और इस दौरान सभी को गोवा आने के लिए आमंत्रित किया गया है।गोवा के क्राफ्ट पर्सन महिला वर्जाना सैयद ने बताया, “यह मेरी पहली बार है सूरजकुंड मेला में और मुझे यहां बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है। मैं वेस्ट मटेरियल से ड्राई फ्लावर क्राफ्ट लेकर आई हूं। हमारे साथ 15 महिलाएं हैं, जो इस कला को पेश कर रही हैं और हमें यहां अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।”सूरजकुंड मेला में गोवा पवेलियन को देखने आने वाले दर्शकों ने इस पवेलियन की सराहना करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें गोवा के बारे में जानकारी मिली है, जो वे सिर्फ बीच के लिए जानते थे। अब उन्हें गोवा की संस्कृति और हस्तशिल्प को करीब से जानने का मौका मिल रहा है। गोवा पवेलियन में दर्शकों का उत्साह और क्राफ्ट्स की विविधता ने मेला का अनुभव और भी खास बना दिया है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई