उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट के चेयरमैन बने एसपी गोयल, मुख्य शहरों से होगी कनेक्टिविटी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट के चेयरमैन बने एसपी गोयल, मुख्य शहरों से होगी कनेक्टिविटी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 24वीं बोर्ड बैठक सोमवार को लखनऊ में संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल को निदेशक मंडल में शामिल करते हुए कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के साथ ही एयरपोर्ट परियोजना को तय समय में पूरा करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

बैठक में यमुना प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ राकेश कुमार सिंह और परियोजना के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया ने मुख्य सचिव को एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2025 तक एयरपोर्ट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. बचे हुए कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. समय पर काम को पूरा कर लिया जाएगा. मुख्य सचिव ने परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन में कोई विलंब न हो. अभी से अन्य शहरों से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे कि आने वाले समय में यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए किसी तरह की कोई समस्या न हो.

राज्य सरकार की भी भागीदारी

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के संचालन के लिए गठित नियाल कंपनी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अलावा राज्य सरकार की भी भागीदारी है. अब मुख्य सचिव इस कंपनी के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. बैठक में राकेश कुमार सिंह और शैलेंद्र भाटिया ने मौके पर पहुंचकर भाग लिया, जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button