
35 लाख लीटर पानी भी नहीं बुझा सका डंपिंग ग्राउंड की आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ी, 150 कर्मचारी और 10 जेसीबी लगी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-32 स्थित सिटी सेंटर के पास खाली डंपिंग ग्राउंड में सोमवार शाम छह बजे के करीब लगी आग धीरे-धीरे थमने लगी है। शुक्रवार शाम तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लेने की बात अग्निशमन विभाग की ओर से कही जा रही है। इस आग ने लगभग 1.5 किलोमीटर चौड़े और 2 किलोमीटर लंबे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था। आग के कारण आस-पास के इलाकों में भी धुआं भर गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
आग बुझाने के लिए 15 फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां, 150 कर्मचारी, और 10 जेसीबी लगाए गए थे। इसके अलावा, आस-पास के इलाकों में पानी का छिड़काव भी किया गया। आग लगने की वजह से स्थानीय लोगों को दमघोंटू हवा में सांस लेनी पड़ रही है। माना जा रहा है कि कुछ अराजक तत्वों ने डंपिंग ग्राउंड में आग लगाई थी।