जांच शिविर में 20 प्रतिशत में मोतियाबिंद की पुष्टि
जांच शिविर में 20 प्रतिशत में मोतियाबिंद की पुष्टि

अमर सैनी
नोएडा। याकूबपुर में बुधवार को लगाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 20 प्रतिशत लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की पुष्टि डॉक्टरों ने की। कई बच्चों में दूर दृष्टि की दिक्कत मिली। नयनतारा और राजकुमारी फाउंडेशन की ओर से आयोजित शिविर में 207 लोगों ने आंखों की जांच कराई, जिसमें से 42 लोगों में मोतियाबिंद की पुष्टि की गई। इन मरीजों को इसके ऑपरेशन का परामर्श डॉक्टरों ने दिया है। साथ ही साल में एक बार आंखों की जांच की सलाह दी है। पहली बार इन लोगों की आंखों की जांच कराई थी। इन लोगों को दवा भी दी गई। बच्चों में दूर दृष्टि की दिक्कत का सबसे अहम कारण मोबाइल की लत बताया गया। डॉक्टरों ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल न देने की सलाह अभिभावकों को दी है। इसके बड़े उम्र के बच्चों को भी एक घंटे से अधिक मोबाइल नहीं देने की बात कही है। शिविर संचालक फराज मिर्जा ने बताया कि भविष्य में भी गांव में शिविर लगाकर मरीजों का फॉलोअप किया जाएगा। ताकि इनकी आंखों को बड़ी परेशानी न हो।