Delhi Crime: लग्जरी कार में शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को अशोक नगर थाना पुलिस ने धर दबोचा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

लग्जरी कार में शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को अशोक नगर थाना पुलिस ने धर दबोचा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
लग्जरी कार में शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने नोएडा मोड़ से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी की कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है . पुलिस ने शराब और कार को जप्त कर लिया है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के गाजियाबाद निवासी 32 वर्षीय सुमित कुमार के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि न्यू अशोक नगर थाने की क्रैक टीम को सूचना मिली थी. एक शराब तस्कर सिल्वर कलर कि मारुति सुजुकी SX4 से भारी मात्रा में शराब लेकर नोएडा मोड़ बॉर्डर से यूपी में जाने वाले है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने नोएडा मोड़ पर ट्रैप लगाया गया और जैसे ही आरोपी तस्कर सुमित कुमार कार लेकर पहुंचा उसे पकड़ लिया गया. कार की तलाशी ली गई तो कार से 630 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ. इसके बाद आरोपी सुमित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की कार और शराब को जप्त कर लिया गया है . आरोपीयों ने बताया कि वह पिछले 5-6 साल साल से शराब तस्करी में लिप्त है . वह हरियाणा के बहादुरगढ़ सोनीपत से शराब लाकर उसे उत्तर प्रदेश के सरफाबाद इलाके में सप्लाई करता है.आरोपी ने खुलासा किया कि वह पकड़े जाने के डर से शराब तस्करी में लग्जरी कार का इस्तेमाल करता है. ताकि किसी को शक ना हो.