आगरा के केमिकल कारोबारी से लूटपाट व हत्या के आरोपित से पुलिस की मुठभेड़
![आगरा के केमिकल कारोबारी से लूटपाट व हत्या के आरोपित से पुलिस की मुठभेड़](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-03-at-4.09.41-PM-780x470.jpeg)
आगरा के केमिकल कारोबारी से लूटपाट व हत्या के आरोपित से पुलिस की मुठभेड़
रिपोर्ट: राजेश तोमर
आगरा के केमिकल कारोबारी की हत्या और घर में लूटपाट करने वाले आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान आरोपित के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बता दें कि आगरा में बीते सोमवार को केमिकल कारोबारी के घर में चार बदमाशो द्वारा लूटपाट के बाद कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए थे। जिनको पकड़ने के पुलिस जुटी हुई थी। चार आरोपियों में से एक को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया।
हत्यारोपित राजू कुशवाहा ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंगकी थी
हत्यारोपित राजू कुशवाहा ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंगकी थी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी राजू कुशवाह के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने धर दबोचा और घायल बदमाश को उपचार के लिए एस एन मेडिकल में भर्ती कराया है। मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि केमिकल कारोबारी की हत्या व लूटपाट के संबंध में बदमाश से मुठभेड़ के दौरान आरोपी राजू कुशवाहा के पैर में गोली लगी है। वारदात में शामिल अन्य तीन आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हुई भी है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।