नोएडा में अंतरराज्यीय बावरिया गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
क्राइम रिस्पांस टीम और कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने बावरिया गिरोह के तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों की पहचान शामली निवासी शेर सिंह उर्फ शेरू, हरिद्वार निवासी सनी शर्मा और भटिंडा पंजाब निवासी दयासागर के रूप में हुई है। सेक्टर-31 से पकड़े गए तीनों बदमाश राज्य और शहर बदलकर लूट और स्नेचिंग की वारदात करते थे। आरोपियों के पास से लूटी गई 10 चेन, दो मोबाइल, एक कार और बाइक बरामद हुई है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बरामद चेन की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है।