फ्री स्वास्थ्य शिविर, नोएडा: धवलगिरि बी-5 अपार्टमेंट में फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
फ्री स्वास्थ्य शिविर, नोएडा: धवलगिरि बी-5 अपार्टमेंट में फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
![फ्री स्वास्थ्य शिविर, नोएडा: धवलगिरि बी-5 अपार्टमेंट में फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/12/untitled-57554_4-780x470.jpg)
अमर सैनी
फ्री स्वास्थ्य शिविर, नोएडा। सेक्टर-34 स्थित धवलगिरि बी-5 अपार्टमेंट में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसने स्थानीय निवासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
धवलगिरि आरडब्ल्यूए और मैश मानस हॉस्पिटल ने मिलकर इस शिविर में 100 से अधिक निवासियों ने अपनी व्यापक स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में चिकित्सकों द्वारा कई महत्वपूर्ण परीक्षण फ्री किए गए, जिनमें पेप स्मीयर टेस्ट, हड्डियों की जांच, शुगर और खून की जांच प्रमुख थे।आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के.के. जैन ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य निवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और बीमारियों की जल्द पहचान करना है। अस्पताल के चिकित्सकों ने मधुमेह रोकथाम, सही आहार और स्वस्थ जीवनशैली पर महत्वपूर्ण परामर्श भी दिए। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे महासचिव के.के. भाटिया, संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष आर.सी. शर्मा, एम.पी. शर्मा, अर्चना और योगेश कुमार उपस्थित रहे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ