
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। यह बाइक दिल्ली से चुराई गई थी।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों की पहचान शिवम निवासी बिलासपुर दनकौर और मदन निवासी कासना ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को परी चौक के पास से गिरफ्तार किया। यह दोनों एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक पर घूम रहे थे। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि इनके पास से बरामद बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं जो घूम फिरकर एकांत में खड़ी बाइक चोरी करते थे। वहीं पकड़े जाने के डर से चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे। पुलिस इनके द्वारा पूर्व में की गई अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।