दिल्ली के शकरपुर इलाके के लोग रोड पर सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा होने से है परेशान, विधायक और पार्षद लापता

दिल्ली के शकरपुर इलाके के लोग रोड पर सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा होने से है परेशान, विधायक और पार्षद लापता
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में कहीं जल भराव की वजह से तो कहीं सीवर से निकले गंदे पानी की वजह से लोग परेशान है .ऐसी ही परेशानी का सामना इन दिनों लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र गणेश नगर-2 शकरपुर इलाके के लोग कर रहे हैं रोड पर सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा होने से स्थानीय लोग इन दिनो नारकीय जीवन जीने को मजबूर है सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा होने के चलते आसपास के स्थानीय लोग और दुकानदारों काफी परेशान है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि यह समस्या बीते कई दिनों से बनी हुई है। जिसकी वजह से लोगों के बीमार होने की संभावना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई विभागों में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं इस बारे में विधायक और पार्षद को कही बार कहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इस सड़क से निकलना भी लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है इस सीवर की समस्या के चलते हमने स्थानीय भाजपा विधायक अभय वर्मा और स्थानीय निगम पार्षद रामकिशोर शर्मा से अपील की है कि इसको जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाए ताकि हम अपना जीवन यापन सही ढंग से दोबारा कर सके।