दिल्ली
दिल्ली में फिर दहशत, 2 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में फिर दहशत, 2 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में फिर धमकी भरा ईमेल आया है। इस बार दिल्ली के बुराड़ी के अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस मौके पर मौजूद है और दोनों अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और सिविक एजेंसियां, बम और डॉग स्क्वॉड मौके पर मौजूद हैं। अस्पताल में तलाशी अभियान जारी है। अब तक अस्पताल परिसर से कोईभी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। इससे पहले स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था। हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था। सुरक्षा बलों की मदद से सभी स्कूलों का खाली कराया गया था और बच्चों का सुरक्षित घर पहुंचाया गया था।