भारतट्रेंडिंग

Simla Agreement: भारत के एक्शन से तिलमिलाया पाकिस्तान, अब शिमला समझौते को स्थगित करने की दे रहा धमकी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े फैसलों से घबराया पाकिस्तान अब 1972 के शिमला समझौते को स्थगित करने की धमकी दे रहा है। जानिए क्या है शिमला समझौता और पाकिस्तान क्यों दे रहा गीदड़ भभकी।

Simla Agreement: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े फैसलों से घबराया पाकिस्तान अब 1972 के शिमला समझौते को स्थगित करने की धमकी दे रहा है। जानिए क्या है शिमला समझौता और पाकिस्तान क्यों दे रहा गीदड़ भभकी।

Simla Agreement: पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्ती

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है और राजनयिक संबंधों में कटौती की है। इसके बाद पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक में कई जवाबी फैसले लिए गए। सबसे अहम धमकी पाकिस्तान की ओर से शिमला समझौते को स्थगित करने की है।

क्या है Simla Agreement?

Simla Agreement: 1971 युद्ध के बाद की ऐतिहासिक संधि

शिमला समझौता 2 जुलाई 1972 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच साइन हुआ था। यह समझौता 1971 के युद्ध के बाद शांति स्थापित करने के लिए किया गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के 90,000 सैनिकों को बंदी बना लिया था।

Simla Agreement: प्रमुख बिंदु

  • बल प्रयोग न करने का वादा

  • द्विपक्षीय वार्ता के ज़रिये विवाद सुलझाना

  • सैन्य बंदियों की रिहाई और कब्जाई गई जमीन लौटाना

Simla Agreement: पाकिस्तान की धमकी और उसका दोहरा रवैया

Simla Agreement: बार-बार उल्लंघन

पाकिस्तान ने इस समझौते का कई बार उल्लंघन किया है:

  • कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाना

  • सीज़फायर उल्लंघन

  • 1999 का कारगिल युद्ध – जो सीधे तौर पर शिमला समझौते का उल्लंघन था।

Simla Agreement: आतंकवाद का सहारा

भारत से सीधे युद्ध में हारने के बाद पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों का सहारा लेना शुरू कर दिया। उसकी सेना और ISI आज भी आतंकी संगठनों को शह देकर भारत में घुसपैठ और हमले करवाते हैं।

Simla Agreement: सिंधु जल संधि क्या है?

1960 का जल समझौता

सिंधु जल संधि 1960 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के बीच हुई थी। इसमें सिंधु बेसिन की छह नदियों को बांटा गया:

  • भारत को पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास, सतलुज) पर पूरा अधिकार

  • पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) का 80% पानी

अब भारत ने पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद बंद न करने के चलते इस समझौते को स्थगित करने का फैसला लिया है।

Simla Agreement: भारत के पांच बड़े फैसले

  1. सिंधु जल संधि स्थगित – जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता

  2. अटारी एकीकृत चेक पोस्ट बंद – वैध यात्रियों को 1 मई 2025 तक वापसी का समय

  3. सार्क वीजा योजना रद्द – पाक नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश

  4. पाक उच्चायोग में सैन्य सलाहकार अवांछित घोषित – एक सप्ताह में देश छोड़ने का आदेश

  5. दूतावास स्टाफ में कटौती – 55 से घटाकर 30 किया जाएगा

शिमला समझौते को स्थगित करने की धमकी पाकिस्तान की एक और राजनीतिक चाल है। जिस समझौते का वो खुद पालन नहीं करता, उसे स्थगित करने की धमकी केवल अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने की कोशिश है। भारत की तरफ से लिया गया एक्शन पूरी तरह वैध और आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button