अमर सैनी
नोएडा। कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पायनियर क्रिकेट क्लब ने अपने नाम किया। मंगलवार को नोएडा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पायनियर ने एस्टर एकेडमी को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा मौजूद रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस्टर की टीम महज 106 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरा पायनियर क्लब ने तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार का चेक देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी धर्मेंद्र शर्मा को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज धर्मेंद्र शर्मा और बल्लेबाज अर्नव एस बुग्गा बने। टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के प्रियांशु राठी ने ठोके। तीनों खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। मुकाबला शुरू होने से पहले स्थानीय सांसद सहित अन्य लोगों ने शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद शशिकांत शर्मा के माता-पिता सुदेश शर्मा, जेपी शर्मा, उनके भाई डॉ. नरेश शर्मा, उनकी पत्नी डॉ संगीता शर्मा, पूर्व जिलाधिकारी एनपी सिंह, यूके भारद्वाज, सुभाष शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।