उत्तर प्रदेशभारतराज्य

पानी को लेकर मटका फोड़कर जताया विरोध

पानी को लेकर मटका फोड़कर जताया विरोध

अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर-58 में स्थित ग्राम बिशनपुरा के निवासियों ने पेयजल की तंगी और उफनते मलजल निकासी तंत्र की समस्याओं के विरुद्ध एक विशाल जनाक्रोश रैली का आयोजन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामवासियों ने गांव के मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर मटका फोड़कर विरोध जताया। ग्रामवासियों ने प्रदर्शन के दौरान घोषणा की कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो आगामी बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष जल कलश विध्वंस प्रदर्शन किया जाएगा।

ग्राम के निवासी पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि विगत दो वर्षों से पेयजल की समस्या चली आ रही है। संबंधित अधिकारियों को इन ज्वलंत समस्याओं से अनेकों बार अवगत कराया गया, परंतु कोई ठोस समाधान प्राप्त नहीं हुआ। रामकुमार तंवर ने बताया कि समस्त ग्राम में पेयजल आपूर्ति की भीषण समस्या व्याप्त है। यदाकदा जलापूर्ति होती भी है, तो उसका दाब अत्यंत न्यून होता है, जिसके परिणामस्वरूप ग्राम की अधिकांश गलियों तक जल पहुंच ही नहीं पाता।
गांव के त्रिलोक नागर ने स्थिति का विवरण देते हुए कहा कि दो वर्ष पूर्व तक जलापूर्ति का दाब सामान्य था, परंतु ग्राम की जल वितरण प्रणाली को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे जल संकट और भी विकराल हो गया है। ग्राम प्रधान बालकराम ने बताया कि लगभग चार वर्षों से ग्राम के दोनों ओर स्थित गहन जल निकासी प्रणाली की सफाई का कार्य संपादित नहीं किया गया है, जिसके फलस्वरूप उनमें अवसाद का संचय हो गया है। इस कारण ग्राम की मलजल निकासी प्रणाली अवरुद्ध है और निरंतर उफान की स्थिति में रहती है। इस दौरान प्रकाश मुकदम, सोनी, शीला देवी, कामिनी, पुष्पा देवी, धर्मपाल जाटव, प्रीतम जाटव, अनिल नागर, महकार तंवर, सूरज धामा, बेगराज धामा, रोहित तंवर, श्रीभीम तंवर, सुनील नागर, कालू तंवर, शुभम नागर सहित अनेक प्रतिष्ठित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button