
अमर सैनी
नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र में पानी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इस बीच एक पक्ष ने धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के बुजुर्ग को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया। इस बीच आरोपियों ने बुजुर्ग की पत्नी और बहु को भी बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि घटना में बुजुर्ग के सिर पर 32 टांके आए हैं। पीड़ित शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी 70 वर्षीय गयासुद्दीन अपने परिवार के साथ गांव मामूरा में रहते हैं। शनिवार दोपहर को उनकी पत्नी और पुत्रवधू घर पर थीं। दोपहर में पीड़ित की पत्नी पानी भरने चॉल में गई थी, लेकिन पड़ोसी ने उसे पानी नहीं भरने दिया। इससे नाराज उसकी पत्नी खाली बाल्टी और डिब्बा लेकर घर लौट आई। इसकी जानकारी मिलने पर गयासुद्दीन मौके पर पहुंचा और पानी न भरने पर नाराजगी जताई। उसने पानी की बाल्टी और डिब्बा नंबर पर रख दिया। आरोप है कि इसी दौरान मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला पड़ोसी आ गया। उसने पानी भरने का विरोध किया। आरोपियों ने गयासुद्दीन के डिब्बे और बाल्टी फेंक दी। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। परिजनों ने बीच-बचाव किया। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी अपने अन्य दोस्तों के साथ आया और गयासुद्दीन पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने बीच बचाव करने आई पीड़ित की पत्नी और पुत्रवधू को भी पीटा। धारदार हथियार सिर पर लगने से जैसे ही गयासुद्दीन लहूलुहान हुआ तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और भाग गए।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गयासुद्दीन अस्पताल में भर्ती हैं। उनके सिर पर 32 टांके आए हैं। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी तरह बुजुर्ग की पत्नी और बहु को भी बुरी तरह पीटा है, दोनों को भी गंभीर चोट आई है। दोनों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।