
Greater Noida: लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे जेवर एयरपोर्ट से विस्थापित गांव के किसान
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित गांव रन्हेरा के किसानों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में किसानों ने जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रेनो प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में रन्हेरा गांव के किसानों ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण व विस्थापन में किसानों और मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पिछले दो सालों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष किसान अपनी मांगें रख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण व तानाशाही रवैए से परेशान होकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। किसानों ने कहा कि हमारी आबादी की जितनी जमीन जा रही है, उसका आधा हिस्सा ही विस्थापन के दौरान दिया जा रहा है। इससे किसान परिवारों को परेशानी होगी।