मणिशंकर के 1962 में चीन के ‘कथित’ हमले वाले बयान पर BJP ने कहा- कांग्रेस की भारत विरोधी मानसिकता सामने आई
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की 1962 में चीनी आक्रमण के लिए ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने वाली टिप्पणी ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया। बयान पर भारतीय जनता पार्टी लगातार निशाना साध रही है। भगवा पार्टी ने दावा किया कि अय्यर द्वारा 1962 में भारत पर हुए चीनी हमले को ‘कथित’ आक्रमण बताया जाना कांग्रेस की भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। यह दुश्मन देशों को यहां की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का संकेत है क्योंकि विपक्ष इस लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने जा रहा है।