विज्ञान-टेक्नॉलॉजी
Nothing Phone 2a हुआ लॉन्च, जानें कितनी कीमत में मिलेगा आर-पार दिखने वाला ट्रांसपेरेंट फोन

कार्ल पी की कंपनी नथिंग ने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Nothing Phone 2a है. कंंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने के लिए भारत की राजधानी दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट में कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Nothing Phone 2a को भारत और दुनिया के अन्य मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
इस फोन का पहला मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है.