Noida Viral Video: बख्तावरपुर गांव में जमकर मारपीट, नशे में धुत पुलिस आरक्षी निलंबित, तीन आरोपी गिरफ्तार
Noida Viral Video: नोएडा के बख्तावरपुर गांव में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल, नशे में धुत पुलिस आरक्षी निलंबित, तीन आरोपी गिरफ्तार। जानें पूरी खबर।

Noida Viral Video: नोएडा के बख्तावरपुर गांव में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल, नशे में धुत पुलिस आरक्षी निलंबित, तीन आरोपी गिरफ्तार। जानें पूरी खबर।
Noida Viral Video: नोएडा के बख्तावरपुर गांव में पुलिस आरक्षी की मारपीट का वीडियो वायरल
नोएडा के बख्तावरपुर गांव के पास जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस आरक्षी नशे की हालत में एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।
Noida Viral Video: पुलिस आरक्षी नशे में धुत, तीन आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, मारपीट करने वाला पुलिस आरक्षी नशे में था और उसने अपना आपा खो दिया। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Noida Viral Video: आरोपी आरक्षी सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू
नोएडा थाना सेक्टर-126 में तैनात आरक्षी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस विभाग ने जनता को भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।