Rajesh Bhati Wrestler: विश्व विजेता पहलवान राजेश भाटी को मिला सम्मान, कुश्ती संघ अध्यक्ष ने दी डेढ़ लाख की राशि

Rajesh Bhati Wrestler: विश्व विजेता पहलवान राजेश भाटी को मिला सम्मान, कुश्ती संघ अध्यक्ष ने दी डेढ़ लाख की राशि
रिपोर्ट: अजीत कुमार
नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान के तत्वावधान में रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारत का नाम रोशन करने वाले विश्वविजेता पहलवान राजेश भाटी को सम्मानित किया गया। राजेश भाटी ने अमेरिका के बर्मिंघम, अलबामा में आयोजित “विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025” में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है।
इस विशेष अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं पद्मश्री विजेता सतपाल यादव ने पहलवान राजेश भाटी को 1 लाख 51 हजार रुपये (एक लाख इक्यावन हजार रुपये) की सम्मान राशि प्रदान की। उन्होंने कहा, “यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति की जीत नहीं है, बल्कि पूरे भारत के युवाओं, समाज और खेल भावना की जीत है। राजेश भाटी जैसे खिलाड़ी देश की प्रेरणा हैं।” सतपाल ने यह भी कहा कि ऐसे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए समाज और संस्थानों को आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, समाजसेवी प्रवीण बैसला, कोच महा सिंह, भारत केसरी कलुआ पहलवान, भारत केसरी जोंटी पहलवान और सत्तन पहलवान की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने राजेश भाटी की जीत को भारत के लिए ऐतिहासिक बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में राजेश भाटी ने अपने कोच, परिवार, और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत केवल मेरी नहीं, मेरे पूरे देश की है। उन्होंने युवाओं को खेलों में रुचि लेने की अपील की और बताया कि यदि सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकता है।