Noida Police: नोएडा पुलिस का मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ा प्रहार, 1.46 अरब रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद, दर्जनों गिरफ्तार

Noida Police: नोएडा पुलिस का मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ा प्रहार, 1.46 अरब रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद, दर्जनों गिरफ्तार
नोएडा। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने तीन साल के विशेष अभियान के तहत जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की पूरी कमर तोड़ दी है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर तेज तर्रार नारकोटिक्स टीमों ने 2023 से नवंबर 2025 तक लगातार कार्रवाई करते हुए कुल 6865.793 किग्रा मादक पदार्थ बरामद किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1 अरब 46 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक है।
एडीसीपी नारकोटिक्स शैव्या गोयल ने बताया कि तस्करों से चरस, स्मैक, हेरोइन, नशीली गोलियां, एमडीएमए, नशीला पाउडर और अल्प्राजोलम पाउडर बरामद किए गए। इसी अवधि में 1545 मुकदमे दर्ज किए गए और 1748 तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। सोशल और लोकल इंटेलिजेंस के जरिए अभियान को और प्रभावी बनाया गया।
2023 में टीम ने 585 मुकदमे दर्ज किए और 667 आरोपियों को नामजद किया। इसमें 660 तस्कर गिरफ्तार हुए और 14 आरोपियों के खिलाफ वारंट, कुर्की तथा अन्य कानूनी कार्रवाई की गई। रासुका के तहत दो तस्करों की संपत्ति भी जब्त की गई। इस वर्ष में कुल 93.50 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद हुआ।
2024 में 502 मामलों में 571 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। सात के खिलाफ वारंट और कुर्की की कार्रवाई हुई, जिनमें से 80 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर रासुका, पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान 40.70 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स बरामद हुई।
वर्ष 2025 में 458 अभियोग दर्ज किए गए, जिनमें 517 आरोपी 100 प्रतिशत गिरफ्तार किए गए। अब तक टीम ने 12.50 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। एडीसीपी शैव्या गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क की पहचान और ट्रेसिंग कर कार्रवाई को और तेज करें।
इस कार्रवाई से नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा संदेश गया है और पुलिस ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





