Noida Crime: नोएडा पुलिस ने चोरी की चार पहिया लग्जरी गाड़ियों को कॉलिंग कर बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
नोएडा पुलिस ने चोरी की चार पहिया लग्जरी गाड़ियों को कॉलिंग कर बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
रिपोर्ट: अमर सैनी
लग्जरी कारें चुराकर ऑनलाइन बेचने वाले गैंग के चार बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की गईं सात लग्जरी कारें बरामद की गईं। इनकी कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कुलदीप यादव, अभिषेक कुमार, संकेत कुमार सिंह और अमन कुमार के तौर पर हुई। यह नौ लोगों का गैंग है। इनके पांच साथी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। इनमें दो आरोपी CARS 24 कंपनी के पूर्व कर्मचारी हैं।
सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 22 सितंबर को मेरठ के किला परीक्षितगढ़ के नितिन तोमर ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पास एक ब्रेजा कार है। 3 और 4 जुलाई को गाजियाबाद और अलवर में उनकी कार का 500 और एक हजार रुपये का चालान हुआ है। इसकी जानकारी उनके मोबाइल पर आए मैसेज से मिली, जबकि उनकी कार गाजियाबाद और अलवर कभी गई ही नहीं है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तकनीकी समस्या आने पर वो गाड़ी की सर्विस कराने मेरठ गए थे।
वहां पता चला कि गाड़ी की सर्विस सेक्टर-63 स्थित सर्विस सेंटर पर हुई। यह सर्विस शाहबेरी निवासी निखिल खत्री नामक व्यक्ति ने कराई। पुलिस ने निखिल से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने गाड़ी मई 2024 में कार्स-24 से खरीदी थी। जब दोनों ने गाड़ी देखी तो वो बिल्कुल एक जैसी थीं। गाड़ियों के कागज भी एक जैसे ही थे। जब पीड़ित ने निखिल से आरसी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि कार्स-24 वालों ने उसकी आरसी कई माह से ट्रांसफर नहीं की है। ये आरसी अब भी पीड़ित के नाम है। पुलिस ने कार्स-24 के गुरुग्राम स्थित ऑफिस जाकर पुरानी कार बेचने वालों तक पहुंचने के लिए जांच शुरू की। गाड़ी के भुगतान के संबंध में खातों की डिटेल और कार्स-24 द्वारा गाड़ी को बेचने पर आए पैसों की डिटेल चेक की गई। कार बेचते समय पैसा संकेत, कुलदीप, अभिषेक एवं अमन निवासी फरीदाबाद हरियाणा के खातों में लाखों रुपयों का भुगतान किया गया। हर बार चोरी की कार यहां से बेची गईं और इन्हीं लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया। दरअसल, इस गैंग के दो लोग कार्स-24 में नौकरी करते थे, जिनकी मदद से यह खेल हो रहा था। दो पूर्व कर्मचारी समेत पांच आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।