Noida: नोएडा पुलिस ने किया पैदल मार्च, भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में की चेकिंग
नोएडा पुलिस ने किया पैदल मार्च, भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में की चेकिंग
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-37 बस अड्डा,डीएलएफ कट तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य चौराहो और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाये व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। इसके अलावा संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाशी ली गई। खुले में स्मोक कर रहे लोगों को भी कड़ी चेतावनी दी गई। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में पैदल मार्च कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।