Noida Police Action: नोएडा में ई-कॉमर्स कंपनी से चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, दो प्रिंटर और लैपटॉप बरामद

Noida Police Action: नोएडा में ई-कॉमर्स कंपनी से चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, दो प्रिंटर और लैपटॉप बरामद
ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
नोएडा। ई-कॉमर्स कंपनी से चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बीस दिन पहले दर्ज हुई इस चोरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी थी। रविवार सुबह नाले की पटरी से पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी किए गए दो प्रिंटर और एक लैपटॉप बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि यह मामला ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम से माल गायब होने का था, जिसकी शिकायत ट्रांसपोर्टर ने दी थी।
ट्रक लेकर फरार हुआ चालक, मिला खाली वाहन
फरीदाबाद सेक्टर-21 निवासी मामचंद स्वामी ने पुलिस को बताया कि वे ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं और उनके ट्रक फ्लिपकार्ट के किलर्टस्टोर से माल ढुलाई के लिए लगाए गए थे। 9 अक्तूबर को बुलंदशहर के शहबाजपुर दौलत निवासी ट्रक चालक दीपक कुमार दिल्ली द्वारका के किलर्टस्टोर से ग्रेटर नोएडा के लिए माल लेकर निकला था, लेकिन वह निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा। इसके बाद स्टोर प्रबंधन ने ट्रांसपोर्टर को सूचित किया। खोजबीन के दौरान खाली ट्रक ओखला बर्ड सेंचुरी के पास खड़ा मिला। ट्रक की सील और डिजिटल लॉक टूटा हुआ था और सारा माल गायब था। दीपक का मोबाइल फोन भी बंद था।
नाले की पटरी से पकड़े गए तीन आरोपी
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल लोग नाले की पटरी के पास देखे गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को दबोच लिया। उनकी पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी अनूप, राहुल गुप्ता और नेव सराय निवासी यश गुप्ता के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी किए गए दो प्रिंटर, एक लैपटॉप और तीनों के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी अनूप और यश गुप्ता के खिलाफ दिल्ली में पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि चोरी में फरार ट्रक चालक दीपक की क्या भूमिका रही और वह फिलहाल कहां है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और चोरी के पूरे गिरोह का पर्दाफाश जल्द किया जाएगा।





