उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: नोएडा पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida: नोएडा पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक सक्रिय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 22 चोरी के मोबाइल फोन और 2 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शमीम, साजिद, सिकंदर उर्फ मुखिया और इनाम के रूप में हुई है। ये बदमाश दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर सहित आसपास के जिलों को अपना टारगेट बनाकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

डीसीपी यमुना प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक संगठित गैंग के रूप में काम कर रहे थे। गैंग का सरगना सिकंदर उर्फ मुखिया और उसका साथी इनाम चोरी किए गए मोबाइल फोन के पार्ट्स अलग-अलग कर दिल्ली के करोलबाग इलाके में बेच देते थे। मोबाइल के पार्ट्स बेचने से जो रकम मिलती थी, उसे गैंग के सभी सदस्य आपस में बांट लेते थे। इस तरह ये लोग मोबाइल चोरी को एक संगठित नेटवर्क के जरिए अंजाम दे रहे थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग खासतौर पर मेट्रो स्टेशन, मॉल, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों को अपनी वारदात के लिए चुनता था। पहले ये बदमाश इलाके की रैकी करते थे और फिर मौका मिलते ही राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैच कर फरार हो जाते थे। वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए ये लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते थे, जिससे लंबे समय तक पकड़ में नहीं आ सके।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अगस्त महीने में दिल्ली के उत्तमनगर इलाके से मोटरसाइकिल नंबर DL9SK7243 चोरी की थी। इसके अलावा इसी महीने अंबेडकर नगर, साउथ दिल्ली से मोटरसाइकिल नंबर DL1SU4800 भी चोरी की गई थी। इन्हीं चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर ये लोग दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस का कहना है कि बरामद 22 मोबाइल फोन अलग-अलग वारदातों से जुड़े हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि करोलबाग में मोबाइल पार्ट्स खरीदने वाले लोगों की भूमिका क्या रही है।

नोएडा पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इस गिरोह के पकड़े जाने से मोबाइल स्नैचिंग की कई घटनाओं पर अंकुश लगेगा। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button