Noida: मनोज भाटी बने गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, शोभाराम चंदीला को मिली सचिव पद की जिम्मेदारी

Noida: मनोज भाटी बने गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, शोभाराम चंदीला को मिली सचिव पद की जिम्मेदारी
नोएडा में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के चुनावों के नतीजे बुधवार देर रात घोषित किए गए। देर रात तक चली मतगणना के बाद अधिवक्ताओं में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस प्रतिष्ठित चुनाव में मनोज भाटी ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की, जबकि शोभाराम चंदीला को सचिव पद के लिए चुना गया।
अध्यक्ष पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में मनोज भाटी ने कुल 1555 मत हासिल किए। उनके प्रतिद्वंद्वी योगेंद्र भाटी को 1222 मत प्राप्त हुए। इस पद के लिए कुल 2785 मत डाले गए थे, जिनमें से 8 मत निरस्त कर दिए गए। मतगणना पूरी होने के बाद जैसे ही परिणाम घोषित हुए, समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को फूल-मालाओं से लाद दिया और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
सचिव पद के चुनाव में भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। शोभाराम चंदीला ने 1510 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीरज भाटी को 815 मत मिले, जबकि सतेंद्र नागर को 436 मतों से संतोष करना पड़ा। सचिव पद के लिए डाले गए कुल 2785 मतों में से 24 मत निरस्त घोषित किए गए।
बार एसोसिएशन के अन्य प्रमुख पदों पर भी विजेताओं की घोषणा की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर छत्रपाल सिंह ने 1246 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मुस्कान उर्फ महिंद्री ने 1611 मतों के साथ शानदार जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कल्याण नागर ने 1562 मत प्राप्त कर विश्वास कायम किया।
इसके अलावा सहसचिव (प्रशासनिक) पद पर सिंहराज चौधरी ने 2193 मत हासिल कर भारी बहुमत से विजय प्राप्त की। सांस्कृतिक सचिव पद के लिए सोनम यादव को 1504 मतों के साथ विजयी घोषित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही बार परिसर में जश्न का माहौल बन गया और अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बार एसोसिएशन की गरिमा बनाए रखने, अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी को साथ लेकर बार के हित में ठोस कदम उठाए जाएंगे।




