Noida International Airport: नोएडा एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने का रास्ता साफ, रनवे 28 पर सफल लैंडिंग

Noida International Airport: नोएडा एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने का रास्ता साफ, रनवे 28 पर सफल लैंडिंग
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने संचालन के बेहद करीब पहुंच गया है। मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के विमान ने रनवे 28 पर सफल लैंडिंग की, जिससे एयरपोर्ट की कैलिब्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई और एयरोड्रोम लाइसेंस जारी होने की राह साफ हो गई।
सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर एएआई का विमान दिल्ली से उड़ान भरकर नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा और रनवे 28 पर उतरा। इस दौरान इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS), लोकलाइजर, ग्लाइड पाथ, नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम की पूरी जांच की गई। सभी सिस्टम सही पाए गए। इससे पहले पिछले सप्ताह रनवे 10 की दिशा में भी कैलिब्रेशन की प्रक्रिया हुई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार को टेस्ट रद्द करना पड़ा था। अब रनवे 28 की सफल लैंडिंग के साथ एयरपोर्ट की दोनों दिशाओं में जांच पूरी हो चुकी है।
कैलिब्रेशन प्रक्रिया के दौरान इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मानकों के अनुसार एयर ट्रैफिक मूवमेंट ऑटोमेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन सिस्टम, नेविगेशन उपकरण और सर्विलांस सिस्टम का परीक्षण किया गया। सभी डेटा एकत्र कर महानिदेशालय नागर विमानन (DGCA) को रिपोर्ट भेजी जाएगी। डीजीसीए द्वारा समीक्षा के बाद ही एयरपोर्ट को आधिकारिक रूप से एयरोड्रोम लाइसेंस मिलेगा।
एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि डीजीसीए से लाइसेंस इसी माह जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद दिसंबर से घरेलू और कार्गो विमान सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। शुरुआत में केवल दिन के समय उड़ानें संचालित होंगी। सभी उपकरणों की कार्यक्षमता पूरी तरह सामान्य होने के बाद रात्रि कालीन उड़ानों की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि रनवे 28 के ILS सिस्टम की सफल कैलिब्रेशन के साथ पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है और टेस्ट फ्लाइट पूरी तरह सफल रही। इससे एयरपोर्ट को जल्द ही एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने की संभावना बढ़ गई है।




