उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: बारात में फायरिंग के दौरान मासूम को लगी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Noida: बारात में फायरिंग के दौरान मासूम को लगी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के नगला चमरू गांव में विवाह समारोह के दौरान हुई लापरवाही भरी फायरिंग में एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बारात चढ़त के दौरान भीड़ के बीच अचानक चली गोली बच्चे के सिर में जा लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार है।

पुलिस जांच में सामने आया कि फायरिंग में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल निक्की नामक युवक अपने साथ विवाह समारोह में लाया था। यह पिस्टल निक्की के पिता अमर सिंह के नाम पर जारी है। जांच के अनुसार निक्की ने फायरिंग के लिए यह पिस्टल अपने साथी अभिषेक को पकड़ाई थी, जिसने भीड़ की ओर रिवॉल्वर तानते हुए फायर कर दिया। उसी दौरान गोली अचानक पास खड़े बच्चे को जा लगी। गोली लगते ही समारोह में हड़कंप मच गया और लोग बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी अभिषेक (27) और ईशू कसाना (24) के रूप में हुई है। अभिषेक के पास से घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं, वहीं ईशू कसाना के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी अभिषेक का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ टीला मोड़ थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, प्रयास-हत्या और शस्त्र अधिनियम की धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के तीसरे आरोपी निक्की की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि बिना अनुमति के समारोहों में फायरिंग करना कानूनन अपराध है और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button