Noida Health Department: नोएडा में डेंगू के मरीज 600 के पार, नवंबर की शुरुआत में बढ़ी रफ्तार

Noida Health Department: नोएडा में डेंगू के मरीज 600 के पार, नवंबर की शुरुआत में बढ़ी रफ्तार
नोएडा। जिले में डेंगू का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। मलेरिया विभाग द्वारा मंगलवार को जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में डेंगू के 11 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें से पांच मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जबकि बाकी मरीजों का उपचार घर पर ही किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत फिलहाल गंभीर नहीं बताई गई है। नए मामलों के साथ जिले में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 604 हो गई है।
मलेरिया विभाग के अनुसार नवंबर के पहले चार दिनों में ही 45 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण की दर में फिर से इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य अधिकारियों को आशंका है कि 15 नवंबर तक मरीजों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। विभाग ने सभी प्रभावित इलाकों में एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव शुरू करा दिया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
डेंगू का प्रकोप इस साल अगस्त में सीमित था, जब कुल 79 मरीज दर्ज किए गए थे। लेकिन सितंबर आते-आते संक्रमण तेजी से बढ़ा और करीब 370 नए मामले सामने आए। अक्टूबर में यह संख्या 200 से अधिक पहुंच गई। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में ठंड बढ़ने के साथ डेंगू के मच्छरों की सक्रियता धीरे-धीरे कम हो जाएगी, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण आने की उम्मीद है।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण, स्रोत नियंत्रण, फॉगिंग और दवाओं के छिड़काव का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि यही डेंगू मच्छरों के प्रजनन का मुख्य कारण है। विभाग की टीमें स्कूलों और कॉलोनियों में जनजागरूकता अभियान भी चला रही हैं ताकि लोग सावधानी बरतें और संक्रमण से सुरक्षित रहें।





