
Faridabad: फरीदाबाद में गेस्ट टीचरों ने बलिदान शिक्षिका राजरानी का 46वां जन्मदिन रक्तदान शिविर व भंडारे के साथ मनाया
रिपोर्ट: संदीप चौहान
हरियाणा के फरीदाबाद में गेस्ट टीचरों और समस्त अध्यापक समाज ने बलिदान शिक्षिका राजरानी का 46वां जन्मदिन सामाजिक सेवा के संकल्प के साथ मनाया। इस अवसर पर सेक्टर-3 स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षा अधिकारी, समाजसेवी और आम नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जन्मदिन मनाना नहीं, बल्कि शहीद शिक्षिका के बलिदान को याद करते हुए समाज सेवा के माध्यम से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना रहा।
अध्यापकों द्वारा लगातार पांचवीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार शिविर में कुल 113 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जबकि 612 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और आवश्यक दवाइयां प्राप्त कीं। राजरानी का जन्म 10 जनवरी 1981 को जींद में हुआ था। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने हरियाणा शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर के रूप में अतिथि अध्यापिका का पद संभाला। उस दौर में प्रदेश के गेस्ट टीचर अपनी नौकरी को नियमित कराने के लिए संघर्ष कर रहे थे और इसी आंदोलन के दौरान 7 सितंबर 2008 को हुड्डा सरकार के समय रोहतक गोलीकांड में राजरानी शहीद हो गई थीं। वर्ष 2026 में भी गेस्ट टीचर अपने रोजगार को नियमित कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं और शिक्षकों का कहना है कि बलिदान शिक्षिका को सच्ची श्रद्धांजलि उसी दिन होगी, जब गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाएगा।
इसी भावना के साथ फरीदाबाद जिले के गेस्ट टीचरों ने राजरानी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप और भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक, सेवानिवृत्त शिक्षक, गेस्ट टीचर, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे। इस मौके पर जिला संयोजक इनामी सिंह तेवतिया, प्रधान रघु वत्स, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह, हसला प्रधान दान सिंह, बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, मुख्यमंत्री के मीडिया कार्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। उपस्थित सभी लोगों ने राजरानी को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया और समाज सेवा के इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई




