Noida: नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, युवा और महिला उद्यमियों को मिला प्रतिनिधित्व

Noida: नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, युवा और महिला उद्यमियों को मिला प्रतिनिधित्व
नोएडा के उद्यमियों की प्रमुख संस्था नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) के आगामी चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। 17 जनवरी 2026 को होने वाले एनईए चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रपत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस अवसर पर विपिन कुमार मल्हन एवं वीके सेठ पैनल के प्रत्याशियों ने सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर नामांकन दाखिल किया। पूरे आयोजन में उत्साह और संगठनात्मक एकजुटता देखने को मिली।
चुनाव अधिकारी योगेश आनन्द, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता और सुभाष सिंघल ने जानकारी दी कि नामांकन जमा करने का बुधवार को अंतिम दिन था। विपिन कुमार मल्हन एवं वीके सेठ पैनल की ओर से कुल 156 उम्मीदवारों ने एनईए कार्यालय में अपने नामांकन प्रपत्र जमा कराए। इसके अलावा सेक्टर-10 और सेक्टर-87 से एक-एक एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य के लिए भी नामांकन फार्म प्राप्त हुए हैं। चुनाव अधिकारियों के अनुसार सेक्टर-10 और सेक्टर-67 में ईसी मेंबर के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
नामांकन दाखिल करने के बाद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन हमेशा उद्योगों और उद्यमियों के हितों की आवाज बनकर कार्य करता रहा है। जब कोई संगठन मजबूत होता है तो उसकी बात सरकार और प्रशासन भी गंभीरता से सुनता है। उन्होंने बताया कि एनईए की स्थापना नोएडा के अस्तित्व में आने के कुछ ही वर्षों बाद 1978 में हुई थी और तब से यह संगठन निरंतर उद्यमियों के विश्वास पर खरा उतरता आ रहा है।
विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि इस बार के पैनल में युवा उद्यमियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है, ताकि स्टार्टअप और एमएसएमई से जुड़े युवा आगे आकर तेजी से बढ़ रहे औद्योगिकीकरण में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने इसे भविष्य की जरूरत बताते हुए कहा कि युवा सोच और नए विचार संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बार पदाधिकारियों में दो महिला उद्यमियों को शामिल किया गया है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है। संगठन में महिलाओं की भागीदारी से उद्यमिता के क्षेत्र में संतुलन और नई ऊर्जा आएगी। विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि उन्हें सभी उद्यमी साथियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले चुनाव में भी उद्यमी समुदाय का सहयोग इसी तरह बना रहेगा, जिससे उन्हें अगले दो वर्षों तक उद्यमियों की सेवा करने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर राकेश कोहली, हरीश जोनजा, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, मोहम्मद इरशाद, मयंक गुप्ता, झुमा विश्वास नाग, छाया सिन्हा, राहुल नैय्यर, रजत खुराना, एमपी सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रभात मेहता सहित बड़ी संख्या में नोएडा के उद्यमी मौजूद रहे और चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





