उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Cyber Crime: पर्सनल लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Noida Cyber Crime: पर्सनल लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी फर्जी लोन सेंक्शन लेटर भेजकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने यह कार्रवाई एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों, तकनीकी साक्ष्यों और डिजिटल जांच के आधार पर की है।
साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हिमांशु दूबे और हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने हिमांशु दूबे को खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद से जबकि दूसरे आरोपी हिमांशु को न्यू अशोक नगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में साथ काम करते थे, जहां से उन्होंने ग्राहकों का निजी डेटा चुरा लिया था।
डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपी लोन की जरूरत वाले लोगों को फोन कर पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देते थे। वे खुद को किसी वित्तीय संस्था का प्रतिनिधि बताकर भरोसा जीतते और फिर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे मंगवाते थे। भुगतान के बाद आरोपी व्हाट्सएप के जरिए फर्जी लोन सेंक्शन लेटर भेज देते थे, जिससे पीड़ितों को लगता था कि उनका लोन स्वीकृत हो गया है।
कुछ दिन बाद आरोपी पीड़ितों से संपर्क तोड़ देते थे और भेजे गए फर्जी दस्तावेज भी डिलीट कर देते थे। ठगी से प्राप्त रकम को आपस में बांट लिया जाता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हिमांशु दूबे ने ठगी की रकम से हाल ही में एक महंगा गूगल पिक्सल मोबाइल फोन खरीदा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के बैंक खातों, मोबाइल फोन और डिजिटल ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर लोन के नाम पर पैसे न भेजें और संदेह होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

 

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button