Noida Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग धोखाधड़ी के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Noida Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग धोखाधड़ी के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
नोएडा में साइबर अपराध का पर्दाफाश हुआ है, जहां पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप के माध्यम से लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना फेस-1 और साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपियों के कब्जे से सात लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद किए।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तारी के पीछे लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से की गई सघन जांच थी। फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर लोगों को ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप पर पैसे कमाने का झांसा देने वाले आरोपी सचिन गोस्वामी और कुणाल गोस्वामी को बी-ब्लॉक, बिल्डिंग नंबर-9, सेक्टर-2, नोएडा के टॉप फ्लोर से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ने बताया कि भारत में गेमिंग और बेटिंग एप्स पर प्रतिबंध है, लेकिन इस गिरोह ने विज्ञापनों और ऑनलाइन सर्च के माध्यम से भोले-भाले लोगों का डेटा इकट्ठा किया और कॉल करके उन्हें गेमिंग और बेटिंग में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया। शुरूआत में छोटी-छोटी रकम जीतने का झांसा देकर लोगों का विश्वास जीतने के बाद ठगी की गई रकम को मनी म्यूल खातों में ट्रांसफर कराया जाता था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों के पास कॉल सेंटर या गेमिंग एप संचालित करने के किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे। फर्जी आईडी के जरिए सिम कार्ड लेकर कॉलिंग की जाती थी।
डीसीपी ने जनता से अपील की कि प्रेडिक्शन, रेड-ग्रीन बेटिंग या पैसे डबल दिखाने वाले ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप 100 प्रतिशत फर्जी होते हैं। ऐसे किसी भी लिंक पर कभी भी पैसा न लगाएं, चाहे वह टेलीग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप या किसी वेबसाइट पर क्यों न हो। साइबर से संबंधित समस्याओं के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने लोगों को चेताया कि अपना आधार, पैन कार्ड या बैंक खाता किसी अंजान व्यक्ति को न दें।
यह गिरफ्तारी ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस की सतत सक्रियता का उदाहरण है और जनता के लिए चेतावनी भी है कि डिजिटल दुनिया में सतर्क रहना अब बेहद आवश्यक हो गया है।





