राज्यउत्तर प्रदेश
Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्नी और बच्चे लापता
Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्नी और बच्चे लापता
रिपोर्ट: अमर सैनी
Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक युवक का शव घर के अंदर लहूलुहान हालत में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के घर में शव मिलने के बाद पत्नी और बच्चे भी मौके से लापता हैं, जिससे मामले में संदेह गहराता जा रहा है। पुलिस मृतक की पत्नी पर शक कर रही है और मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। मृतक के परिवार के लापता होने के कारण कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या की वजह और दोषियों का खुलासा किया जाएगा।