Noida Crime: नोएडा एक्सप्रेसवे पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा, बाल अपचारी गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा एक्सप्रेसवे पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा, बाल अपचारी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर एक हत्या के मामले का खुलासा किया और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। हत्या के पीछे का कारण था अवैध संबंधों का खुलासा होने का डर। पुलिस की जांच में सामने आया कि बाल अपचारी ने अपने चचेरे भाई की हत्या की योजना बनाई थी। बाल अपचारी का अपने चचेरे भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे, और जब मृतक को इस संबंध का पता चला, तो वह इस मामले को उजागर करने की धमकी दे रहा था। इससे घबराकर बाल अपचारी ने अपने चचेरे भाई को चाकू मारकर हत्या कर दी।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि घटना थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुई थी, जहां मृतक, उसकी पत्नी और बाल अपचारी कई सालों से एक किराए के मकान में साथ रहते थे। बाल अपचारी ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी, ताकि उसके अवैध संबंधों का भंडाफोड़ न हो सके। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और हत्या का राज खोल दिया।