Noida Crime: नोएडा थाना फेस-2 पुलिस और निर्माणधीन साइटों में चोरी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा थाना फेस-2 पुलिस और निर्माणधीन साइटों में चोरी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में थाना फेस-2 पुलिस और निर्माणाधीन साइटों पर चोरी करने वाले बदमाशों के बीच आज सुबह जोरदार मुठभेड़ हुई। पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों की संदिग्ध गतिविधियों को देख जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की। जवाब में पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
थाना फेस-2 पुलिस की ओर से NSCZ चौराहे पर नियमित चेकिंग अभियान चल रहा था। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आते हुए दिखाई दी। जब पुलिस ने वाहन को रुकने का संकेत दिया, तो उसमें सवार बदमाश रुकने के बजाय तेज रफ्तार में वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया, और कुछ दूरी पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। अन्य दो बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन कांबिंग ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन, चोरी किया गया लोहा, 22 शटरिंग पाइप, एक तमंचा, चाकू और अन्य औजार बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश निर्माणाधीन इमारतों से चोरी करने वाले गिरोह से जुड़े हैं और इन पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल तीनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई पर एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता और साहसिक कार्रवाई के चलते यह मुठभेड़ सफल रही और इलाके में सक्रिय एक संगठित चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो सका।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई