Crimeउत्तर प्रदेशराज्य
Noida Crime: नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, दिल्ली के कुख्यात बदमाश को एनकाउंटर में दबोचा

रिपोर्ट: अमर सैनी
बीती रात नोएडा पुलिस और दिल्ली के शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाश के खिलाफ 26 मुकदमे दर्ज हैं। इस बदमाश की तलाश नोएडा के अलावा दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस को भी थी, लेकिन कामयाबी नोएडा पुलिस को मिली है। पुलिस ने बताया कि कल रात को गोलचक्कर चौकी से सेक्टर-15ए की ओर जाते समय चेकिंग के दौरान एक बदमाश से बीच मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर लुटेरे रिषभ दयाल पुत्र दयाल सिंह निवासी मयूर विहार फेस-3 दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रिषभ ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रिषभ के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसके कब्जे से एक अवैध हथियार, तीन मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है।