Noida Crime: दीपावली से पहले नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखे बेचने वाले तीन गिरफ्तार
Noida Crime: दीपावली से पहले नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखे बेचने वाले तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा की थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दीपावली के पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर सेक्टर-11 के एक होटल में छापा मारकर इन तीनों को पकड़ा। आरोपियों के पास से पांच कट्टे अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिनय, अमन और केशव चौधरी के रूप में हुई है, जो त्योहारी सीजन में सस्ते दामों पर पटाखे खरीदकर उन्हें महंगे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार, ये लोग कई वर्षों से इस अवैध धंधे में लिप्त हैं और होटल के कमरे का इस्तेमाल पटाखों का स्टॉक करने के लिए कर रहे थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पटाखे सस्ते दामों पर खरीदते थे और दीपावली पर 10 गुना अधिक कीमत पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का इरादा रखते थे। प्रदूषण से जुड़े प्रतिबंधों के बावजूद ये लोग केवल आर्थिक लाभ के लिए इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।आरोपियों के पास से स्काई शॉट रॉकेट, मल्टीकलर शॉट्स, फ्लावर पोट और अन्य प्रकार के पटाखे समेत कुल पांच कट्टे अवैध पटाखे बरामद हुए हैं।