Noida Crime: नोएडा में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Noida Crime: नोएडा में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर 63 पुलिस द्वारा एटीएम पर ग्राहकों से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह किस्सा भोले भाले लोगों से एटीएम मशीन पर कार्ड बदलकर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेता था गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 96 से भी ज्यादा एटीएम कार्ड और 5150 रुपए नगद मिले हैं ।जिससे उसने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है।
जब नोएडा पुलिस को लोगों की शिकायत मिली की लगातार लोगो के साथ धोखाधड़ी हो रही है इस पर एक टीम गठित की गई और लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर 11 अक्टूबर 2024 को अभियुक्त खुर्शीद पुत्र मोहम्मद निषाद को एफएनजी रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के पास सुबह 11:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ पर बताया कि वह भोले भाले लोगों की एटीएम बूथ पर पैसे निकालने में मदद के बहाने उनका पासवर्ड देखकर और फिर धोखे से एटीएम कार्ड बदल लेता था फिर किसी अन्य एटीएम बूथ पर जाकर उसे कर से पैसे निकाल लेता था गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसका पूरा गैंग है और नोएडा पुलिस की इस गैंग के सदस्यों की तलाश में जुट गई है।