Noida Crime: अकेला रेकी कर बाइक चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन चोरी की बाइक बरामद — नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Noida Crime: अकेला रेकी कर बाइक चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन चोरी की बाइक बरामद — नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की श्रृंखलाबद्ध वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अकेले ही रेकी करता था और मौका मिलते ही बाइक उड़ा ले जाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी की तीन बाइक भी बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ नोएडा, दिल्ली और एनसीआर के कई थानों में 8 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
एसीपी प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस की टीम बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर निगरानी रखे हुए थी। जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी, जो कई बार घटनास्थल के आसपास देखा गया था। मंगलवार को यह आरोपी फिर से बाइक चोरी की तलाश में सेक्टर-98 स्थित सिक्का मॉल के पास घूम रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मोरना निवासी सरवन उर्फ श्रवण के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह नोएडा, दिल्ली और एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर पहले रेकी करता था और फिर मौका मिलते ही बाइक चुरा लेता था। चोरी की गई बाइक को वह कम दाम पर बेचकर जल्दी पैसा कमाता था। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और खरीदारों के बारे में भी जांच कर रही है, ताकि चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





