नोएडा सेक्टर-164 में 10 कंपनियां लगाएंगी यूनिट
नोएडा सेक्टर-164 में 10 कंपनियां लगाएंगी यूनिट
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-164 को नए औद्योगिक सेक्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पहले चरण में आने वाली कंपनियों को भूखंड आवंटित कर कब्जा दिया जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को प्राधिकरण में कारोबारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें कारोबारियों से दोबारा सीमांकन कराने को कहा गया। इस पर सीईओ लोकेश एम ने उप महाप्रबंधक सिविल को सेक्टर में आवंटियों के लिए भूखंडों का भौतिक सीमांकन कराने के निर्देश दिए। साथ ही सेक्टर में मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
सीईओ ने साफ कहा कि जिन आवंटियों ने कब्जा ले लिया है, वे अपने भूखंडों की बाउंड्रीवाल का निर्माण करा लें। इसके बाद प्राधिकरण से नक्शा पास कराकर यहां यूनिट बनाने का काम शुरू कराएं। ताकि तय समय में निर्माण पूरा हो सके और फंक्शनल सर्टिफिकेट लेकर यूनिट शुरू की जा सके। जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जा सके। इस बैठक में सीईओ सहित एसीईओ संजय खत्री, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार और औद्योगिक विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
इन कंपनियों को किया गया आवंटन
एक्सोटिक माइल प्राइवेट लिमिटेड
सब्स फ्यूचरिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड
एल्केमी डिजाइन
मैक्सपोजर लिमिटेड,
आरएमसी कलेक्शन
फ्लोरोप्लास्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
प्रोफेशनल हेयर सैलून एंड स्पा इंडिया लिमिटेड
होंग गुआंग डे टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
यूनाइटेड एकता इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड,
नीर इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड