उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
निर्माणाधीन फैक्ट्री में सांप के काटने से मजदूर की मौत
निर्माणाधीन फैक्ट्री में सांप के काटने से मजदूर की मौत

अमर सैनी
नोएडा। कासना थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन फैक्ट्री में सो रहे मजदूर की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कासना थाना प्रभारी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला रोशन यहां निर्माणाधीन फैक्ट्री में मजदूरी करता था। रोशन फैक्ट्री में ही रहता था। सोमवार रात को सोते समय रोशन को सांप ने काट लिया।जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया किमृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।