फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 9 महिलाओं समेत 11 लोगों ने करोड़ों रुपये ऐंठे
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 9 महिलाओं समेत 11 लोगों ने करोड़ों रुपये ऐंठे

अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 9 महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए सरगना समेत आरोपियों ने बैंक लोग और बीमा पॉलिसी के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों में रखे लाखों रुपये फ्रीज भी किए हैं। पुलिस ने मौके से 25 मोबाइल फोन, 81 डाटा शीट, 1 रजिस्टर, 1 ब्लैक डायरी और 2 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सेक्टर 49 थाना पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम ने बीती रात होशियारपुर गांव में छापेमारी की। पुलिस ने होशियारपुर में शर्मा मार्केट की चौथी मंजिल पर चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर को पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान गैंग के सरगना आशीष कुमार उर्फ अमित, जितेंद्र कुमार वर्मा उर्फ अभिषेक, निशा उर्फ स्नेहा, दिव्या, लक्ष्मी यादव, पूनम, पूजा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि ये लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों को सस्ते दरों पर लोन दिलाने अर बीमा पॉलिसी के नाम पर अपने झांसे में लेकर ठगी करते थे। गैंग के सरगना आशीष कुमार उर्फ अमित उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने पीएनबी बैंक का एक एकाउन्ट जोकि अरविन्द निवासी कर्नाटक का है। उसने 10 हजार रूपये महीनें पर किराये पर लिया है। उसका डेबिट कार्ड और एटीएम भी मेरे पास है। जैसे ही इसमें पैसे आ जाते थे, वह एटीएम से जाकर पैसें निकाल लेता थे। एक काली डायरी है मेरे पास जिसके अन्दर पैसे का लेन-देन का हिसाब लिखा है। पकड़े गए आरोपी आशीष व जितेन्द्र निकालकर हम सभी लोग अपना अपना हिस्सा बांट लेते थे जिसमें बडी हिस्सेदारी जितेन्द्र व आशीष की होती थी। हम सब लोग सुबह लगभग 8.00 से लेकर रात 10 तक कॉल करते थे।
टेंट लगाकर सिम बेचने भी शामिल
आरोपी अपने इस कार्य के लिए फर्जी सिम का प्रयोग करते थे। आरोपी टेंट लगाकर सिम बेचने वालों को अधिक पैसे का लालच देकर उनसे फर्जी आधार कार्ड पर सिम खरीद लेते थे। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुये है जिसका प्रयोग आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिये करते थे।
दोनों आरोपी एसबीआई में कर चुके हैं काम
आरोपी आशीष उर्फ अमित उपरोक्त ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी0काम का छात्र रहा है। वर्ष 2019 आशीष और जितेन्द्र दोनों एसबीआई लाईफ इन्श्योंरेंस में पालिसी बेंचने का काम करते थे। इस बीच आरोपियों ने सोचा की कुछ बड़ा काम किया जाये इस उद्देश्य से कुछ लड़कियों को लेकर फर्जी कॉल सेंटर खोल दिया है और धोखाधड़ी करने लगे।
इंडिया मार्ट से खरीदेगा 10 हजार लोगों का डेटा
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फर्जी कालिंग करके बीमा व लोन देने के नाम पर इंडिया मार्ट की साइट से 2500 रुपये में लगभग 10,000 लोगों का पूरे भारतवर्ष के डेटा को खरीदकर लोगों को फोन कर पैसें लेने का काम शुरू किया था। जिसे लगभग 01 से 1.5 साल से अलग अलग जगहों पर रहकर कर रहे थे जिसमें हम लोगों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की।