NIA Raids: दिल्ली समेत देश के 22 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, टार्गेट पर जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध ठिकाने
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली समेत कई राज्यों में कल रात NIA ने टेरर फंडिंग और साजिश के एक बड़े मामले में छापेमारी की। बताया गया है कि छापेमारी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का देशव्यापी नेटवर्क निशाने पर था। कुल 5 राज्यों के 22 स्थानों पर ये छापेमारी हुई। दिल्ली के अलावा NIA की टीमें जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और असम में दबिश देने पहुंची थीं। मकसद जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारना था। इस कार्रवाई को लेकर माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार है, जब NIA ने पैन इंडिया स्तर पर जैश के नेटवर्क पर इतनी बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट में स्थित मुस्तफाबाद में भी देर रात 3 बजे NIA ने छापेमारी की। पुलिस सूत्र ने बताया, इस ऑपरेशन में NIA के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्थानीय दयालपुर थाने की पुलिस भी शामिल थी।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के पुराना मुस्तफाबाद में NIA एक मकान पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि इस छापे के दौरान NIA की टीम दो सगे भाइयों को अपनी हिरासत में लेकर थाना दयालपुर में पूछताछ कर रही है। फिलहाल साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इन दोनों भाइयों को NIA अपनी हिरासत में क्यों लिया है। वही बताया यह भी जा रहा है कि यह दोनों भाई यूनानी दवाइयां का काम अपने घर के नीचे ही करते थे। वही इनकी पहचान मोहम्मद असद और मोहम्मद अहमद के रूप में हुई है।