
New Delhi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पणजी ज़ोनल कार्यालय ने गोवा में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थित अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। इन संपत्तियों की कुल कीमत ₹212.85 करोड़ बताई गई है। यह कार्रवाई 28 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई।
यह मामला संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा और फर्जीवाड़े की बड़ी साज़िश से जुड़ा है, जिसकी अगुवाई रोहन हरमलकर और उसके सहयोगियों ने की। ईडी की ongoing जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने सरकारी और कीमती निजी जमीनों के फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर करोड़ों की अवैध कमाई की।
ईडी ने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद अपराध की कमाई को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया को मज़बूत करना है। जांच फिलहाल जारी है।