
New Delhi : दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की हार की हताशा एवं राजनीतिक कुंठा इतनी बढ़ गई है कि वह बेमतलब सोशल मीडिया पोस्ट कर चर्चा में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने आज सुबह सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर दावा किया कि उनके खुलासे के दबाव में आज प्रधान मंत्री छठ पूजा करने नहीं आये। जिसके जवाब में दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने एक्स पर जवाबी पोस्ट डाल कर पूछा कि सौरभ भारद्वाज जी मुंगेरीलाल का नाम तो सुना होगा? क्यों मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देखते रहते हो, खुद ही कहते हो प्रधान मंत्री आयेंगे, खुद ही कह देते हो मेरे दबाव में नहीं आये।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने पूछा कि सौरभ भारद्वाज बतायें कि भाजपा ने कब घोषणा की कि प्रधान मंत्री या अन्य कोई केन्द्रीय नेता छठ पूजा में आयेंगे। वो कह रहे हैं कि समाचार पत्र एवं टी.वी. में आया कि प्रधान मंत्री आयेंगे। प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज खुद मंत्री रहे हैं, दस साल उनकी पार्टी की सरकार रही पर आश्चर्यजनक है कि उनको इतनी भी प्रशासनिक समझ नहीं कि प्रधानमंत्री या अन्य मुख्य मंत्री के कार्यक्रम समाचार चैनल या अखबार की घोषणा से तय नहीं होते उनकी घोषणा स्थानिय सरकार या पार्टी स्तर पर होती है और दोनों ने कोई घोषणा नहीं की थी।




